चाय पर चर्चा (Chail Par Charcha) में आज सबसे पहले आपको मिलवाते हैं एक ऐसे कमाल के पर्वतारोही से जो उम्र में तो बेहद छोटे हैं मगर काम उन्होंने बहुत बड़ा कर दिखाया है एक पहाड़ से भी बड़ा. 5 साल के तेगबीर सिंह (Tegbir Singh) ने माउंट किलिमंजारों (Mount Klimanjaro) को अपने दृढ़ संकल्प और मजबूती के बूते फतह किया. पंजाब के रोपड़ के रहने वाले हैं ये नन्हें पर्वतारोही तेगबीर सिंह जो माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई बन गए हैं.