scorecardresearch

दिवाली से पहले आई गुड न्यूज! दिल्ली में 97% लोगों में पाई गईं कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी

दिवाली से पहले दिल्ली को फील गुड कराने वाली एक गुड न्यूज आ गई है. सीरो सर्वे की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली में 97 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बन गई है. छठे सीरो सर्वे के लिए आंकड़े जुटाने का काम 24 सितंबर से शुरू हुआ. इसमें कुल 28 हजार नमूने लिए गए. हर जिले में करीब 85 फीसदी सीरो पॉजिटिविटी पाई गई. इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा एंटीबॉडी मिली है. आंकड़ों में टीकाकरण के बाद बनी एंटीबॉडी भी शामिल की गई है. साधारण भाषा में समझें तो एंटीबॉडी का मतलब है कि शरीर में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो चुकी है. ये आंकड़े उम्मीद जगाते हैं कि त्योहार से पहले दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कम हुआ है. देखें चाय पर चर्चा.

Ahead of the Diwali festival, the good news is coming from Delhi. The sixth serological survey reveals that 97% of people have Covid antibodies in the national capital. A total of 28,000 blood samples were collected for this survey. Watch this episode.