भीड़ इतनी है कि प्रयागराज जाना खुद में एक तपस्या जैसा हो गया है. हालांकि कुंभ में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 53 करोड़ को छूने वाला है. जाहिर है इतनी भीड़ के मैनेज करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है. लेकिन पिछली गलतियों से सबक लेकर मेला प्रशासन ने अगले 10 दिनों के महाप्लान तैयार कर लिया है. स्नान का ये आंकड़ा हर घंटे बढ़ रहा है. रोज़ाना औसतन 1 से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर रहे हैं. महाकुंभ 26 फ़रवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा. लिहाजा सरकार ने आख़िरी के 10 दिनों को लेकर भी पूरी ताक़त झोंक दी है. इसके लिए 10 दिन, 10 एजेंडे पर काम हो रहा है.ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक़्क़त न हो.