चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं लेकिन इस पर्व की रौनक मंदिरों-शक्तिपीठों में एक दिन पहले दी दिखनी शुरू हो गई है. आस्था का उत्साह अभी से मां के दरबार में दिखाई दे रहा है. चैत्र नवरात्रि की पावन बेला से पहले ही मां के दर पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. पूरे देश में जगतजननी मां के 9 रूपों की अनंत महिमा का गुणगान होगा.
The preparations for Chaitra Navratri have begun all across the country. Navratri is starting from 9th April but the splendor of this festival has started appearing in temples a day before.