scorecardresearch

Delhi Tulip Festival: दिल्ली बना कश्मीर, नीदरलैंड्स से आए ट्यूलिप के फूलों ने बढ़ाई राजधानी की खूबसूरती, देखें नजारा

राजधानी दिल्ली ट्यूलिप के रंग-बिरंगे फूलों से सज गई है. नीदरलैंड्स से सवा लाख के करीब ट्यूलिप बल्ब मंगाए गए थे जिन्हें जनवरी के पहले हफ्ते में शांति पथ और आसपास के इलाकों में लगाया गया था. अब ये रंग बिरंगे फूल खिलने लगे हैं और इनकी खूबसूरती चारों ओर फैलने लगी है. एक लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूलों से लुटियंस दिल्ली के अलग-अलग इलाकों को सजाया गया है.

The tulip festival is being organised by the New Delhi Municipal Council (NDMC). Over 1 lakh tulip bulbs from the Netherlands were planted last year in several parts of central Delhi.