राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया. ग्रेटर नोएडा के India Expo Centre and Mart में ये ट्रेड शो 25 सितंबर तक चलेगा. प्रदेश के कारोबारियों को इस मंच के जरिए अपने उत्पादों को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलेगा. यहां 75 जिलों के 300 से ज्यादा ब्रैंड्स को शोकेस किया जाएगा. जाहिर है इस व्यापार मेले से यूपी के छोटे और मझोले उद्यमियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है.
Uttar Pradesh's first International Trade Show was inaugurated by President Draupadi Murmu at India Expo Mart in Greater Noida today. Watch this show to know more.