scorecardresearch

Mahakumbh 2025: संगम नगरी में भक्तों का उमड़ रहा महासागर, देखिए वसंत पंचमी के महास्नान को लेकर किस तरह की है तैयारी

Mahakumbh 2025: सबसे पहले बात कुंभनगरी की. महाकुंभ में भक्तों का महासागर उमड़ रहा है. व्यवस्था चाक-चौबंद है और श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वसंत पंचमी के महास्नान से पहले नियमों में जो बदलाव किया गया है उसका असर दिखाई दे रहा है.और श्रद्दालु आसानी से, सुहूलियत के साथ तीर्थराज प्रयाग में आस्था-भक्ति के महासागर में पूरी उमंग के साथ गोते लगा रहे हैं.