scorecardresearch

आज का दिन 'AAP' के नाम, MCD में बजा केजरीवाल का डंका..सड़क से दफ्तर तक जीत का जश्न

एमसीडी चुनाव के नतीजे आज आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में जीत का परचम लहरा दिया है. लिहाजा क्या पार्टी के नेता और क्या कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जीत का उत्सव मना रहे हैं. बता दें कि दिल्ली एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज थी. लेकिन इस बार उसे मनमाफिक जनादेश नहीं मिला है. हालांकि जीत का उत्सव तो बीजेपी खेमे में भी मन रहा है और ये उत्सव वो उम्मीदवार मना रहे हैं जो अपनी सीट से जीत कर आए हैं. देखें चाय पर चर्चा.

The results of the MCD elections have come today. Aam Aadmi Party has hoisted the flag of victory in MCD. Watch the video.