scorecardresearch

Mahakumbh 2025: Prayagraj में टेंट के बाद डोम सिटी ले रही आकार, देखिए महाकुंभ को लेकर कैसी चल रही है तैयारियां

आज चाय पर चर्चा का आगाज करते हैं प्रयागराज में शुरू होने जा रहे महाकुंभ की खास तैयारियों के साथ. तो यूपी का पर्यटन विभाग इस टेंट सिटी में अब डोम सिटी भी तैयार कर रहा है. आज हम इस डोम सिटी की झलक आपको दिखाने वाले हैं. इसके साथ ही कई और खास आशियाने भी तैयार किये जा रहे हैं. जिसमें रेलवे की तरफ से महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आने वाले यात्रियों के लिये स्लीपिंग पॉड्स का तोहफा भी शामिल है.