scorecardresearch

Myanmar में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत के देवदूत मदद पहुंचाने के लिए मैदान में जुटे, देखिए ऑपरेशन ब्रह्मा के जरिए कैसे पहुंचाई जा रही मदद

आज चाय पर चर्चा की शुरुआत राहत बचाव के ऐसे अभियान से...जो इन दिनों म्यांमार में भारत ने भी चलाया हुआ है. 28 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत के देवदूत म्यांमार को मदद पहुंचाने के लिए मैदान में जुटे हैं. म्यांमार में ऑपरेशन ब्रह्मा चलाया जा रहा है.जिसके तहत आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और NDRF की टीमें भूकंप प्रभावितों की मदद में जुटी हैं. अब तक नौसेना जहाजों और एयर फोर्स के मालवाहक विमानों से सैकड़ों टन राहत सामग्री और दवाई पहुंचाई जा चुकी है.