यूक्रेन में फंसे भारतीय को निकालने के लिए एयर इंडिया का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. यूक्रेन में करीब 20 हज़ार भारतीय छात्र-छात्राएं मौजूद हैं. सरकार का रेस्क्यू प्लान तैयार है. आज रात 10 बजे कीव से पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच रही है, इंतज़ाम पुख्ता हैं. सरकार ने साफ कर दिया है कि हर भारतीय की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है और जिम्मेदारी भी. चाय पर चर्चा में देखें ये खास रिपोर्ट.
Air India's rescue operation has started to rescue the Indian trapped in Ukraine. About 20 thousand Indian students are present in Ukraine. The rescue plan of the government is ready. The government has made it clear that the safety of every Indian is its priority and responsibility. Watch the video to know more.