scorecardresearch

Kolkata Underwater Metro: इंजीनियरिंग की अद्भुत मिसाल है देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, जानिए पूरी डिटेल

India's First Underwater Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया और उसमें यात्रा भी की. खास बात ये है कि टनल में पानी की एक बूंद भी नहीं जाएगी मेट्रो ड्राइवर के एक बटन दबाने के बाद ट्रेन अपने आप अगले स्टेशन पर पहुंचेगी. अंडरवाटर मेट्रो में लोगों को 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलेगी. अंडरग्राउंड टनल करीब 10.8 किलोमीटर लंबा है.

Prime Minister Narendra Modi today inaugurated India's first underwater metro service in Kolkata. People will also get 5G internet facility in the underwater metro.