scorecardresearch

Rectal Cancer: रेक्टल कैंसर का हो सकेगा 100 फीसदी इलाज, ट्रायल के बाद किसी भी मरीज में नहीं मिले कैंसर सेल..दवा के बारे में जानें सबकुछ

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने कैंसर का खात्मा करने वाली दवा इजाद करने का दावा किया है. अमेरिका में 6 महीने तक इस दवा का क्लिनिक ट्रायल किया गया. 18 मरीजों पर ये दवा आजमाई गई. ट्रायल में सभी कैंसर मुक्त हो गए. कैंसर के इलाज में इस दवा को संजीवनी के तौर पर देखा जा रहा है.न्यूयॉर्क टाइम में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मेमोरियल स्लोआन केटेरिंग कैंसर सेंटर ने एक क्लीनिकल ट्रायल में इस दवा को 100 फीसदी कारगर बताया है. कौन सी है ये दवा और कैसे ये मरीजों को नई उम्मीद दे रही है. चाय पर चर्चा में देखिए ये रिपोर्ट.

American Scientists claim to have invented a drug to cure rectal cancer. This drug was tried on 18 patients. All became cancer-free in the trial. Watch the video to know more.