आज चाय पर चर्चा में सबसे पहले खबर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका की. जिसकी खोज-खबर लेने ASI की टीम फिर से समुद्र में पहुंची है. गुजरात में द्वारका औऱ बेट द्वारका के पास ASI की ओर समुद्र तल पर प्राचीन द्वारका नगरी के अवशेषों की पड़ताल और परख की जा रही है. ताकि इसके रहस्यों का खुलासा हो सके.