scorecardresearch

99,999 की एक किलो चाय, मन हरने वाली 'मनोहारी टी' की दुनियाभर में है डिमांड, जानें क्या है खास

दुनिया भर के करोड़ों लोगों के दिन की शुरुआत एक कप चाय के साथ होती है.अगर घर में कोई मेहमान आए या काम के ओवरलोर्ड से सिरदर्द सताए तो भी चाय की चुस्की काम आती है. यूं तो इस दुनिया में कई तरीके और फ्लेवर की चाय मौजूद है लेकिन स्क्रीन पर जिस चायपत्ती को आप इस वक्त देख रहे हैं उसके कीमत के मामले में हिंदुस्तान में रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल GATC यानी गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में एक किलो गोल्डन बटरफ्लाई चाय रिकॉर्ड 99,999 रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी. 'मनोहारी गोल्ड टी' ने ऑक्शन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया. मनोहरी गोल्ड टी जुलाई 2019 की नीलामी में 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी थी, जो उस समय की उच्चतम नीलामी कीमत थी. देखें चाय पर चर्चा.

Assam's famed Manohari GoldTea, an exotic and a rare variety tea in the state, has once again created history by breaking its record of Manohari Gold Tea for Rs 99,999 per kilogram in Sale No 50 held on Tuesday at Guwahati Tea Auction Centre. Watch the video to know more.