एक तस्वीर आई है अरूणाचल प्रदेश से, एक तस्वीर है काशी से और एक तस्वीर है गुजरात के वडोदरा से...ये तस्वीरें बताती हैं कि आस्था हिंदुस्तान की आत्मा है. अरूणाचल प्रदेश में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग को नमन करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं. वहीं काशी कॉरिडोर बनने के बाद से काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प हो गया है. कॉरिडोर बनने के बाद से काशी में शिवभक्तों का लगातार तांता लगा हुआ है. बाबा के दरबार में हर रोज हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. अब तो काशी विश्वनाथ मंदिर की स्वर्णिम छटा भी भक्तों को देखने को मिलेगी. क्योंकि शिखश से लेकर आधार तक काशी विश्वनाथ मंदिर पूरा सोने से सुसज्जित हो चुका है. आस्था की तस्वीर वडोदरा से भी सामने आई है जहां भगवान श्री कृष्ण को सवा लाख आमों का भोग लगाया गया है. देखें चाय पर चर्चा.
Kashi Vishwanath Temple has been rejuvenated since the formation of the Kashi Corridor. Since the construction of the corridor, there is a constant influx of Shiva devotees in Kashi. Watch the video to know more.