scorecardresearch

Baisakhi 2022: देशभर में धूम-धाम से मनाई गई बैसाखी, इस दिन पूजा का है खास महत्व

आज तो पूरे पंजाब में बैसाखी की खुशियां बांटी जा रही है. ढोल-ताशे बज रहे हैं. कटाई के बाद नई फसल घर पर आती है तो जश्न में जोरदार मनाया जाता है. वैसे बैसाखी का धार्मिक महत्व भी है. ये पर्व सिख पंथ की स्थापना से भी जुड़ा हुआ है. लिहाजा इस दिन पूजा का भी खास महत्व है. सुबह से ही गुरुद्वारों में मत्था टेकने लोग पहुंच रहे हैं. पवित्र सरोवरों में लोग आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं. देखें चाय पर चर्चा.

Today, the happiness of Baisakhi is being distributed all over Punjab. Baisakhi also has religious significance. This festival is also associated with the establishment of the Sikh Panth. Watch the video to know more.