scorecardresearch

एक बार फिर फिल्मकारों का फेवरेट डेस्टिनेशन बना Jammu Kashmir, देखें 2021 से अबतक कितनी फिल्मों की हुई शूटिंग

जम्मू कश्मीर की फिजाओं में इन दिनों लाइट कैमरा एक्शन की गूंज सुनाई दे रही है. श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर मौजूद घंटाघर के पास रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग हुई. लाल चौक पर अजय देवगन शूटिंग करते नजर आए. इस साल 2024 में करीब 200 निर्माताओं ने शूटिंग के लिए अनुमति मांगी है. 2023 में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के लिए कश्मीर आकर्षण का केंद्र बना रहा.

The picture of Kashmir is continuously changing after the removal of Article 370. The glamor of Bollywood has once again returned to the valley. Jammu and Kashmir has once again become Bollywood's favorite shooting destination.