होली इसकी सबसे बड़ी मिसाल है. तपिश के दिनों से ठीक पहले... रंगों में रंग जाना. हमारा अंदाज है. हमारे लिए होली केवल त्योहार नहीं है. बल्कि इन रंगो में हमारी परंपराओं की खुशबू है. और हमारी संस्कृति की महक है...तो आज अगले आधे घंटे हम इन्हीं रंगों को सेलिब्रेट करेंगे. आपको उन शहरों की सैर पर लिए चलेंगे. जो इस वक्त रंग गुलाल से रंगे नजर आ रहे हैं. जी हां अगर आपको होली का असल रंग देखना हो, तो आप कान्हा की नगरी पहुंची. क्योंकि यहां होली एक या दिनों की नहीं बल्कि पूरे 40 दिनों का त्योहार है...और आज से तो यहां होली का असली उत्सव शुरु हुआ है. आज मथुरा लड्डूमार होली मना रहा है. कल लट्ठमार होली होनी है. इस होली के रंग में रंगने यहां देश ही नहीं विदेश से लोग पहुंचे हैं. आपके सामने ये सात तस्वीरे हैं. और ये तस्वीरें इस बात की गवाह है कि होली का एक एक रंग हमारे लिए कितना खास है.