बात प्यार के मौसम की. बात वेलेन्टाइन डे की. आज इश्क के इजहार का दिन है. लिहाजा बाजारों से लेकर रेस्टोरेंट तक दिलवालों की दुनिया आबाद है. प्यार करने वाले अपने अपने तरीके से अपना इश्क बयां कर रहे हैं. बाजार, वैलेंटाइन की रौनक से सराबोर हैं. तो इश्क की रंगत भी आज देखने लायक है. हर तरफ फिजाएं इश्क की खुशबू से महक रही हैं.