scorecardresearch

First Woman Combat Aviator: बेटी ने लिया 'राष्ट्र रक्षा' का संकल्प, अभिलाषा बराक ने पेश की मिसाल

अभिलाषा आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. ये लम्हा केवल उन्हीं के लिए खास नहीं है...बल्कि देश की हर बेटी के लिए गर्व का लम्हा है. अभिलाषा हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं...उनके पिता और भाई भी सेना में है. बुधवार को नासिक का कॉम्बैट आर्मी एविएशन स्कूल इस ऐतिहासिक पल का गवाह बना. इस एविएशन स्कूल में आर्मी के लिए जांबाज़ पायलट तैयार किए जाते हैं. इस बार का दीक्षांत समारोह हर बार से थोड़ा अलग था. इस बार 36 पुरुष पायलटों के साथ एक महिला पायलट भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही थी. ये सिर्फ इस एविएशन स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक गौरवशाली पल था. देखें चाय पर चर्चा.

Captain Abhilasha Barak has been inducted into the Army as a Combat Aviator. She is the first woman officer in the country to reach this position. Watch the video to know more.