scorecardresearch

CBSE Result 2022: छात्रों की खुशी का डबल डोज़...कामयाबी की कहानी टॉपर की ज़ुबानी

CBSE ने आज बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म कर दिया है.12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस बार करीब 14 लाख छात्र परीक्षा में बैठे थे. जिसमें से करीब 93 फीसदी छात्र पास हुए हैं.छात्राएं इस बार भी कतार में आगे हैं. वहीं त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल रहा है.इस बार के नतीजों में खास बात ये भी है कि 33 हजार छात्रों ने 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि एक लाख 34 हजार छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले है... फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 परीक्षा को 30% वेटेज और टर्म 2 को 70% वेटेज दिया गया है. देखें चाय पर चर्चा.

CBSE 12th board results have been declared. This time around 14 lakh students appeared in the examination. Out of which about 93 percent of students have passed. Watch the video to know more.