scorecardresearch

Braj Ki Holi: उड़ते गुलाल के बीच भक्ति के रंग में सराबोर श्रद्धालु, ब्रज में हर किसी पर छाया होली का खुमार..देखें तस्वीरें

ब्रज में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है और फिर 40 दिनों तक लोग इसी के रंग में नजर आते हैं. मथुरा, वृंदावन और बरसाना की होली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जहां भगवान श्रीकृष्ण और राधा सखियों और गोपियों के साथ होली खेलते हैं और यही आनंद हर जगह दिख रहा है. ब्रज की होली में भगवान और भक्तों के बीच आस्था और श्रद्धा के रंग देखने को मिलते हैं. 17 मार्च यानी रविवार को श्रीजी मंदिर बरसाना में बरसाना लड्डू होली का आयोजन होगा.

The celebrations of Holi have begun in Braj. Holi of Mathura, Vrindavan and Barsana is famous all over the world where Lord Shri Krishna and Radha play Holi with friends and Gopis.