scorecardresearch

चाय पर चर्चा: बारिश के बाद साफ हुई दिल्ली की हवा, मौसम हुआ खुशगवार

बारिश आई और देश की राजधानी के लिए गुड न्यूज लाई. बरसात से दिल्लीवालों को डबल फायदा हुआ. एक तो मौसम खुशगवार हो गया है और दूसरा प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है. दरअसल बारिश के बाद दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स कम हो गया है. दिल्ली के जो इलाके प्रदूषण के कारण हांफते दिखते थे. जहां की हवा खराब श्रेणी में थी.वहां बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स लोगों को फील गुड करवा रहा है.

Sunday’s rainfall has led to improvement in Delhi’s air quality, which was in the “satisfactory” category on Monday morning with 94 AQI or air quality index at 7am, according to the Central Pollution Control Board (CPCB). On Sunday, the average 24-hour AQI in the national capital was 298, at the higher-end of the “poor” category. The prominent pollutant was PM2.5-- particles that have diameter less than 2.5 micrometres.