कल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. दिल्ली के मंदिरों को नवरात्र के लिए खास तौर पर सजाया गया है. झंडेवालान मंदिर में इस बार दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू हुई है. कोरोना महामारी पर लगाम लगने के बाद मां के दर्शन के लिए भक्त भी बेहद उत्साहित हैं. मंदिर के आसपास की दुकानें भी सजकर तैयार हैं. पिछले दो साल से महामारी के साये की वजह से मंदिर में नवरात्र की रौनक थोड़ी फीकी पड़ गई थी, लेकिन इस बार नवरात्र पर भक्तों को मां के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है. दो साल बाद यहां देवी के 9 रूप को सजाया गया है. देखें चाय पर चर्चा.
Chaitra Navratri is starting tomorrow. Delhi's temples were specially decorated for Navratri. This time the facility of online registration for darshan has also started in the Jhandewalan temple. Devotees are also very excited. Watch the video to know more.