उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ होगा. केदारनाथ के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ के 4 मई को खुलेंगे, जिसके लिए बाबा केदार की डोली ऊखीमठ से रवाना हो चुकी है. एक श्रद्धालु ने कहा, "चारधाम यात्रा हमारे सनातन धर्मावलंबियों के लिए यह एक प्राण है." इसके साथ ही, 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से अगस्त के बीच फिर शुरू हो रही है; रजिस्ट्रेशन खुल गए हैं. अयोध्या में भी, सदियों पुरानी परंपरा तोड़ते हुए हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी अक्षय तृतीया पर राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे. उत्तर भारत में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी और हीटवेव का अलर्ट है, हालांकि 2 मई से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव और राहत की उम्मीद है. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से अच्छी खबर है जहां मादा चीता निरवा ने पांच शावकों को जन्म दिया है, जिससे पार्क में चीतों की संख्या 29 हो गई है. अभिनेता अतुल कुलकर्णी ने हालिया घटना के बाद कश्मीर पहुंचकर लोगों से बुकिंग कैंसिल न करने की अपील करते हुए कहा, "कश्मीर हमारा है, ये देश हमारा है, हम क्यों ना आए?"