scorecardresearch

छठ के उल्लास में पूरा देश है सराबोर, घाटों पर कैसा है नज़ारा, देखें

चार दिनों तक मनाए जाने वाले छठ पर्व में व्रती लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं और ऋषि मुनियों की तपस्या की तरह व्रती इस पर्व के सभी नियमों का पालन करते हैं. छठ को मन्नतों का पर्व भी कहा जाता है. इसके महत्व का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें किसी गलती के लिए कोई जगह नहीं होती. पूरा देश इस त्योहार के जश्न में सराबोर है. चाहे दिल्ली हो या पटना, मुंबई हो या कलकत्ता, हर घाट पर सजावट और लोगों की भीड़ देखते बनती है. इन भक्तिमय नज़ारों का आनंद लेने के लिए देखें ये वीडियो.

In the Chhath festival, which is celebrated for four days, people fast for 36 hours continuously and like the penance of the sages, the fast follows all the rules of this festival. Chhath is also called the festival of vows. Its importance can be gauged from the fact that there is no room for any mistake in it. The whole country is drenched in the celebration of this festival. Be it Delhi or Patna, Mumbai or Calcutta, every ghat is decorated and crowds of hundreds of people can be seen. Watch this video to enjoy those devotional scenes.