scorecardresearch

दिल्ली से लेकर बिहार तक छठ की रौनक, गुड़ वाली खीर का प्रसाद बनाकर की जाएगी खरना पूजा

दिल्ली से लेकर बिहार तक छठ महापर्व की धूम है.छठ पूजा के सामानों से बाजार आबाद हैं.घाटों पर रौनक बढ़नी शुरु हो गई है.आज छठ का दूसरा दिन है. नहाय खाय के साथ कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी से यह व्रत शुरू होता है. दूसरा दिन खरना होता है जब पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को व्रती गुड़ से बनी खीर और रोटी का भोजन करते हैं. तीसरे दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाते हैं. टोकरी की पूजा कर व्रती सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तालाब, नदी या घाट पर जाते हैं और स्नान कर डूबते सूर्य की पूजा करते हैं और फिर चौथा दिन- सूर्योदय के समय विधिवत पूजा कर प्रसाद वितरित करते हैं. देखें चाय पर चर्चा.

From Delhi to Bihar, the Chhath festival is celebrated. Markets are full of Chhath Puja items. Today is the second day of Chhath. This fast starts from the Chaturthi of Kartik Shukla with a bath and eating. Watch the video to know more. Watch the video to know more.