scorecardresearch

CUET: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आगाज़, 510 सेंटर पर हुई परीक्षा..प्रश्नपत्र पर छात्रों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

आज 510 सेंटर पर CUET की परीक्षा हुई. कुछ एक जगहों पर तो छात्र 200 से 300 किमी. की दूरी तय करके पहुंचे. इन छात्रों और अभिभावकों की शिकायत ये थी कि एडिमट कार्ड देरी से मिला. जिसकी वजह से उन्हें काफी कठिनाई हुई. जिन छात्रों ने दो स्ट्रीम के लिए अप्लाई किया था. उनकी ये शिकायत थी कि उन्हें काफी दूरी पर अलग-अलग सेंटर दिए गए थे. इसकी वजह से एक एक्जाम के बाद दूसरे एक्जाम के लिए दूसरे सेंटर तक पहुंचने का वक्त ही नहीं था. देखें चाय पर चर्चा.

CUET exam was held at 510 centers today. A total of 14 lakh 90 thousand registrations were received by the administration for CUET. These students have applied for courses related to 54 thousand 555 types of subjects. Watch the video to know more.