scorecardresearch

खुल गया डीयू...दो साल बाद कॉलेज पहुंचे छात्र

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू. लंबे समय बाद क्लासरूम में लौटे छात्र. हालांकि कैंपस में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अब भी जरूरी है. ऑफलाइन कक्षाओं को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. दरअसल बीते 2 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय के यह कॉलेज व विभाग अधिकांश छात्रों के लिए बंद ही रहे और इस दौरान छात्र केवल ऑनलाइन क्लास के आधार पर ही अपने कॉलेजों से जुड़ सके थे. वहीं दूसरी ओर आस्था के रंग में रंगा केरल. केरल में चल रहा है अट्टुकल फेस्ट, जिसे 10 दिनों के लिए मनाया जाता है.

Colleges of the University of Delhi reopen for all the undergraduate and postgraduate courses from today with all the COVID guidelines after two years of complete offline mode.