scorecardresearch

Delhi में एक नवंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, जाने क्या हैं शर्तें

लगातार कम हो रहे कोरोना के नए मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लिया. दिल्ली सरकार ने 1 नवंबर से दिल्ली के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसका ऐलान खुद दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया. हालांकि अभी किसी छात्र को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा, उन्हें पेरेंट्स के कंसेंट लेटर यानी लिखित सहमति के बाद ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी. अभी स्कूल में 50 फीसद छात्रों को ही आने की अनुमति होगी. स्कूल स्टाफ का 100 फीसद वैक्सीनेटेड होना भी जरूरी होगा. फिलहाल पढ़ाई ब्लेंडेड मोड में होगी, यानी फिजिकल और ऑनलाइन दोनों साथ चलेंगे. देखें चाय पर चर्चा.

The Delhi government on Wednesday allowed the reopening of all schools from November 1 and also gave permission for Chhath Puja celebrations with strict Covid protocols. The two decisions were taken in the Delhi Disaster Management Authority meeting. Watch this episode to know the guidelines for school reopening and Chhath Puja celebrations.