जो यमुना की सफाई वाली तस्वीरें नजर आ रही हैं उससे इस नदी के स्वच्छ होने की उम्मीद बढ़ चली है. लेकिन क्या दिल्ली सरकार की कोशिशें वाकई में रंग ला पाएंगी या अभी यमुना सफाई के लिए इससे भी ज्यादा कुछ ठोस और सख्त किये जाने की जरुरत है. ये समझने के लिए GNT की टीम भी ग्राउंड पर पहुंची हुई है.