दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज़ ये है कि दिल्ली-NCR के आसमान पर बादलों का डेरा है और मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन तक मौसम सुहाना रहने वाला है. यानि दिल्ली एनसीआर वालों को सुहाने मौसम के साथ सुहाने वीकेंड की भी सौगात मिलने जा रही है. बारिश होगी तो जाहिर है तापमान भी कम होगा और मौसम कूल हो जाएगा. वीकेंड में रिमझिम फुहारों की सौगात. दिल्ली वालों को और क्या चाहिए.