चैत्र नवरात्रि का आज दूसरा दिन है और देशभर के देवी मंदिरों में माता के दर्शन पूजन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. सभी माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने की लालसा लेकर यहां पहुंच रहे हैं. मान्यता है कि माता ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से भक्तों के सभी मनोरथ पूरे होते हैं, कार्यों में आ रही रुकावटें, बाधाएं दूर हो जाती हैं और विजय की प्राप्ति होती है.
Maa Brahmacharini is worshipped on the second day of Chaitra Navratri. Devotees have been thronging the Goddess temples across the country since morning.