scorecardresearch

चुनाव अभियान में 'डिजिटल क्रांति', रैलियां...जनसभाएं...रोड शो हैं बैन

उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन गली, सड़कें और मैदान सूने हैं, इलेक्शन का सारा शोर टीवी, मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन पर सिमट कर रह गया है, करें भी तो क्या, चुनाव आयोग ने फिलहाल रैलियों और रोड शो पर रोक जो लगा रखी है, ऐसे में दिल्ली से लेकर गोवा तक, चंडीगढ़ से लेकर लखनऊ तक, डिजिटल कंपनियों के पास काम की बाढ़ आ गई है. देखें चाय पर चर्चा.

After the announcement of elections in 5 states including Uttar Pradesh and Punjab, there was a huge demand for work with digital companies. All the noise of the election has been reduced to TV, mobile, and laptop screens, as the Election Commission has banned rallies and roadshows.