scorecardresearch

आत्मनिर्भर भारत की नई तस्वीर, इंसानों को ले जाने वाला देश का पहला Drone हुआ तैयार

तकनीक के क्षेत्र में भारत रोज नई इबारत लिख रहा है. और इबारत रक्षा क्षेत्र में भी लिखी जा रही है और सिविल क्षेत्र में भी. कोशिश ये ही है कि भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके. आत्मनिर्भरता के इस सफर में कुछ और कामयाबियां हासिल की गई हैं. और उसी से जुड़ी तीन तस्वीरें आज हम सबसे पहले आपको दिखा रहे हैं. इन तीन तस्वीरों में आप कामयाबी इस उड़ान को देख सकते हैं. मानव को ले जाने में सक्षम देश का पहला ड्रोन तैयार हो गया है. इसका सफल परीक्षण भी पुणे में कर लिया गया है.

In these three pictures you can see the success of this flight. The country's first drone capable of carrying humans has been ready. Its successful test has also been done in Pune.