scorecardresearch

Ariha Shah Case: जर्मनी में फंसी दो साल की भारतीय बच्ची के लिए जया बच्चन ने उठाई आवाज, खुद मां से जानें पूरा मामला

दो साल से एक मां अपनी बच्ची को वापस पाने के लिए जंग लड़ रही है. मासूम अरिहा जर्मनी के फोस्टर केयर में है और मां-बाप हिंदुस्तान में हैं. एक गलतफहमी की वजह से ये मामला कानूनी दांवपेंच में फंस गया है. जर्मनी की कोर्ट ने बच्ची को मां बाप से अलग रखने का आदेश दे दिया. अब हर पल मां को बच्ची की फिक्र सता रही है. परेशान मां को अब महिला सांसदों ने हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया है.

Female Members of Parliament (MPs) came together to advocate for the return of Ariha Shah, who is away from her biological parents in Germany.