scorecardresearch

टेंशन कम करने वाली खबर, ओमिक्रॉन के एक तिहाई मरीज हुए ठीक, देखें चाय पर चर्चा

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को चिंता में डाला हुआ है. ये वेरिएंट ऐसे समय में आया है, जबकि पूरी दुनिया में क्रिसमस और नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. राहत वाली बात ये है कि भले ही भारत में ओमिक्रॉन का दायरा बीते कुछ दिनों में बढ़ा है लेकिन अब तक एक तिहाई मरीज ठीक हो चुके हैं और जो लोग इसकी चपेट में आए उनमें भी बेहद मामूली या कोई लक्षण नहीं था. देखें चाय पर चर्चा.

The new variant of Corona, Omicron, has worried the whole world. This variant has come at a time when preparations are going on for Christmas and New Year celebrations all over the world. It is a matter of relief that even though the scope of Omicron has increased in India in the last few days, but till now one-third of the patients have been cured and those who got affected by it also had very little or no symptoms.