scorecardresearch

Gujarat: कच्छ में शिव की महाकथा का भव्य आयोजन, यहां भक्तों को एक साथ हो रहे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन

गुजरात के कच्छ जिले का फरादी गांव शिव भक्ति से सराबोर हो रहा है. यहां शिव की महाकथा का आयोजन किया गया है. खास बात ये है कि यहां आप 12 ज्योतिर्लिगों के दर्शन भी कर सकते हैं. यहां शिव कथा के लिए विशाल मंडप का निर्माण किया गया है जहां लोग गिरीबापू की महाकथा सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. कल यानी 4 मार्च से यहां शिवकथा का आयोजन किया गया है जो 10 मार्च तक चलेगा.

Ahead of the Maha Shivratri, a huge event dedicated to Lord Shiva is being organised in Faradi village of Kachchh district of Gujarat. The special thing is that here you can also have darshan of 12 Jyotirlingas.