scorecardresearch

Gujarat की जुड़वा बहनों का बड़ा कमाल, NEET एग्जाम में हासिल किए समान अंक, देखिए दोनों ने इस सफलता पर क्या कहा

गुजरात के सूरत की जुड़वां बहनें रीबा और राहीन हाफ़ेजी ने MBBS की फाइनल परीक्षा में एक समान अंक प्राप्त किए. दोनों ने 66.8% अंक हासिल किए वो भी बिना बिना कोचिंग के नीट-यूजी में सफलता पाई। राहीन का रुझान सर्जरी में है, जबकि रीबा इंटरनल मेडिसिन में रुचि रखती हैं. उनकी मां गुलशाद बानू एक टीचर हैं और उन्होंने अकेले ही दोनों को पाला है. इन बहनों का लक्ष्य था अपने परिवार में पहली डॉक्टर बनना. रीबा को 97वां पर्सेंटाइल मिला और राहीन को 97.7वां पर्सेंटाइल मिला.