scorecardresearch

Himachal Pradesh, Jammu Kashmir और Uttarakhand में जबरदस्त बर्फबारी, सैलानियों में खुशी की लहर... देखिए रिपोर्ट

हिमाचल हो, जम्मू-कश्मीर या उत्तराखंड हर ओर पहाड़ बर्फ से दमक रहे हैं. क्रिसमस बीता है और नया साल दस्तक देने को तैयार है ऐसे में हिल स्टेशन्स पर सैलानियों की मौज-बहार है. बर्फ से पटे पहाड़ मानो वंडरलैंड्स बन गए हैं. कुदरती खूबसूरती शबाब है और इन वादियों से, इन नज़ारों से, निगाहें हटना मुश्किल है. तमाम तस्वीरें आपके सामने हैं. GNT पर आज हम बर्फोत्सव मना रहे हैं.