चाय पर चर्चा में सबसे पहले आपको जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी की तस्वीरें दिखाएंगे. कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है. सोनमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम, गुरेज और डोडा समेत घाटी के कई हिस्सों में बर्फ का पहरा है. पहाड़ों से लेकर सड़कों तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. हालांकि, बर्फबारी से यहां मौसम भी खुशगवार हो गया है. और अब बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी की ओर रुख कर रहे हैं.