scorecardresearch

Himachal Pradesh Elections: 12 नवबंर से शुरू होंगे हिमाचल प्रदेश में चुनाव, 8 दिसंबर को होगी काउंटिंग

हिमाचल प्रदेश चुनावी उत्सव के लिए तैयार है. चुनाव आयोग के मुताबिक 12 नवबंर को हिमाचल प्रदेश में चुनाव होंगे. 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी, नतीजे सामने आएंगे. हिमाचल प्रदेश में एक ही फेज में चुनाव होंगे. हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव आयोग ने सभी वर्गों की सुहूलियत का ख्याल रखा है. इस बार 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स घर बैठे बैलेट पेपर से वोट डाल सकेंगे. साथ ही पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों के लिए रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी. इस बार चुनाव आयोग ने युवा वोटर्स को भी खास तवज्जो दी है. अब युवाओं को मतदाता के रूप में नामांकन के लिए साल में 4 मौके मिलेंगे। मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए 4 बार अप्लाई कर सकेंगे. 17 साल से अधिक उम्र के युवाओं के लिए भी अग्रिम आवेदन सुविधा उपलब्ध होगी. निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए भी चुनाव आयोग ने विशेष इंतज़ाम किए हैं. शाम 5 बजे के बाद चुनावी राज्य में किसी भी प्रकार के कैश की आवाजाही नहीं होगी साथ ही फेक न्यूज़ पर भी अंकुश लगाया जाएगा.

According to the Election Commission, elections will be held in Himachal Pradesh on November 12. Counting will be done on December 8, results will be out. Elections will be held in a single phase in Himachal Pradesh. As always, this time also the Election Commission has taken care of the convenience of all sections. This time the elderly and differently-abled voters above 80 years will be able to vote from the ballot paper sitting at home.