scorecardresearch

महज 15 दिन में 3 चोटियां फतह, अपने हुनर और जज्बे के सहारे कामयाबी के कीर्तिमानों का पहाड़ खड़ा कर रहीं Reena Bhatti

हिसार की रीना भाटी ने महज 15 दिनों के अंदर 3 दुर्गम चोटियां फतह की हैं. रीना भाटी का मानना है कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में महिलाओं को आगे आना चाहिए और एडवेंचर स्पोटर्स में बढ़-चढ़कर अपना दमखम दिखाना चाहिए. महज 15 दिन के भीतर रीना भाटी ने 3 चोटियों को फतह किया. नेपाल में 6,841 मी. ऊंची एमा डाबलम चोटी, नेपाल की ही 5644 फीट ऊंची काला पत्थर चोटी और आइलैंड पर 6,189 मीटर ऊंची चोटी को रीना ने फतह किया.

Reena Bhatti of Haryana's Hisar has conquered 3 inaccessible peaks in just 15 days. Watch this show to know more about the story.