होली आने में भले कुछ दिनों का वक्त हो...लेकिन अभी से देश भर में होली का रंग चढ़ने लगा है. शहर शहर होली की तैयारियां हो रही हैं. मथुरा में 40 दिनों के रंग उत्सव का आज सबसे खास दिन है. आज वृंदावन में फूलों की होली खेली जा रही है. तो वहीं काशी रंगभरी एकादशी के उत्सव में मगन है. मसाने की होली का रंग भी काशी में आज जमा हुआ है. कुल मिलाकर परंपराओं के रंग मथुरा से लेकर काशी तक नजर आ रहे हैं. आज रंगभरी एकादशी है और आज से ही अवध की होली का शुभारंभ हो जाता है. हनुमानगढ़ी से लेकर अयोध्या के मंदिरो में अबीर गुलाल की बरसात हो रही है. इतना ही नहीं चाहे वो झांसी हो या अजमेर...हर जगह होली के रंग नजर आने लगे हैं. फतेहपुर में होली की परंपरा की उत्सव मन रहा है. सोचिए होली का आगाज इतना शानदार है. तो इस बार होली कितनी जानदार होगी.