scorecardresearch

डिकोड हुआ ओमीक्रॉन वैरिएंट! हांगकांग के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा, देखें चाय पर चर्चा

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खिलाफ जारी जंग के बीच गुड न्यूज हांग-कांग से भी आई है.हांगकांग के वैज्ञानिकों ने ओमीक्रॉन वैरिएंट को डिकोड करने का दावा किया है.इसका फायदा ये होगा कि ओमिक्रान के खिलाफ वैक्सीन बनाने में मदद मिलेगी.वायरस के इस नए स्वरूप को बेहतर तरीके से समझा जा सकेगा. हांगकांग यूनिवर्सिटी का दावा अगर काम कर गया, तो हमारे पास जल्द ही नए वेरिएंट को लेकर वो हर जानकारी होगी.जो वायरस के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए जरुरी है. देखें चाय पर चर्चा.

Hong Kong scientists claim to have decoded the Omicron variant. The advantage of this will be that it will help in making a vaccine against Omicron. If Hong Kong University's claim works, then we will have all that information about the new variant soon. Which is necessary to fight new variants of the virus. Watch the video to know more.