कानपुर भी अब देश के उन शहरों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां मेट्रो की शुरूआत हो चुकी है. पीएम मोदी ने आज कानपुर को ये गिफ्ट दिया है. वैसे कानपुर में मेट्रो का पूरा कॉरिडोर अभी शुरू नहीं हुए हैं...बल्कि कॉरिडोर के एक हिस्से पर मेट्रो ने दौड़ना शुरू किया है. आम लोग कल से मेट्रो की सवारी कर पाएंगी. कानपुर मेट्रो का पहला चरण 9 किलोमीटर है.पहले चरण में मेट्रो IIT कानपुर से मोतीझील तक जाएगी. इस रुट पर 9 स्टेशन हैं. बुधवार से 6 जोड़ी मेट्रो ट्रेनें कानपुर में इस रूट पर रफ्तार भरने लगेंगी. शुरुआत में हर स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल में मेट्रो मिलेगी. जैसे-जैसे इस रुट पर मेट्रो की संख्या बढ़ेगी. ये अंतराल कम हो जाएगा. IIT से मोतीझील तक का किराया 30 रुपये तय है, जबकि कानपुर मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है. खास बात ये है कि कानपुर मेट्रो के टिकट क्यूआर कोड वाले हैं.
Kanpur has also now joined the list of cities in the country where the metro has started. PM Modi has given this gift to Kanpur today. Common people will be able to ride the metro from tomorrow. The first phase of Kanpur Metro is 9 km. In the first phase, the metro will go from IIT Kanpur to Motijheel. There are 9 stations on this route.