सेहत के लिए जरुरी है शुद्ध खान-पान लेकिन मिलावट खत्म किए बगैर ये संभव नहीं. लिहाजा चाय पर चर्चा में आज बात सेहत की. शुद्ध खान-पान की और उस पहल की जो बनेगी आपकी थाली की शुद्धता की गारंटी. मिलावट और गंदगी के इस दौर में घर के बाहर लोगों को अच्छा, साफ स्वच्छ और शुद्ध खाना मिले इसकी कोशिश शुरु की है यूपी सरकार ने.