scorecardresearch

Agra में Assistant Commissioner ने सामान्य लड़की बनकर Police Control Room से मांगी मदद,15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंची PRV... देखिए फिर क्या हुआ और पूरा मामला समझिए

रात का वक्त, अकेली लड़की और पुलिस से मदद की गुहार. आगरा में एक ऐसा ही वाकया हुआ जिसमें लड़की ने खुद को डरा बताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम से मदद मांगी थी. लड़की की शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए पब्लिक रिस्पॉन्स व्हीकल यानी PRV 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई. उसके बाद क्या हुआ. और ये पूरा मामला क्या था. जानने के लिए देखिये ये रिपोर्ट.