scorecardresearch

Indore ने किया कमाल, गेर के बाद सफाई का बनाया रिकॉर्ड, 5 लाख लोगों ने खेले रंग लेकिन घंटे भर में कर दी सफाई... देखिए रिपोर्ट

इंदौर में कल 8 किमी की गेर करीब छह घंटे बरसी. लाखों लोगों ने 28 टैंकरों से रंग बरसाए. 30 ट्रैक्टर ट्रॉली में रंग डालकर लोगों ने एक दूसरे पर उछाला. हजारों किलो गुलाल हवा में उड़े और करीब 30 झांकियां इस गेर में शामिल हुईं. इस रंग महोत्सव की वजह से पूरा गेर मार्ग रंगों से पट गया. 5 लाख लोगों के खेले रंग और उनके छोड़े समान सड़कों पर नजर आने लगे. लेकिन जैसे ही गेर खत्म हुई इंदौर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आया. रंग उत्सव के बाद सफाई का काम नगर निगम ने संभाल लिया...और एक घंटे से कम वक्त में शहर की सड़कें फिर से चमक उठीं.